• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Deol, Ghayal Once Again, Hindi Film
Written By

फिल्मों की तलाश में सनी देओल

फिल्मों की तलाश में सनी देओल - Sunny Deol, Ghayal Once Again, Hindi Film
लंबे समय बाद सनी देओल की फिल्म रिलीज होने जा रही है। 'घायल वंस अगेन' उनके बैनर की ही फिल्म है जिसे उन्हें निर्देशित भी किया है। सनी आखिर इतनी कम फिल्मो में क्यों नजर आ रहे हैं? ईमानदारी से वे जवाब देते हैं कि मुझे मेरे कैम्प के बाहर की फिल्में ही नहीं ऑफर होती हैं। 

 
सनी का जवाब सही है, लेकिन क्या उन्होंने इस बात पर विचार किया है कि उन्हें क्यों फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है? दरअसल सनी इतने खामोश और अंतर्मुखी इंसान हैं कि लोगों से मिलना-जुलना उन्हें पसंद नहीं है। वे पार्टियों में, ‍समारोहों में, अवॉर्ड फंक्शन में जाते ही नहीं। इस वजह से संभव है कि निर्माताओं को लगता होगा कि वे उनकी फिल्मों में शायद ही काम करेंगे। बॉलीवुड में जो दिखता है वो बिकता है, लेकिन सनी तो दिखते ही नहीं।  

 
घायल वंस अगेन का वे जम कर प्रचार कर रहे हैं और इन दिनों लगातार देखे जा रहे हैं। शायद अब उनकी शिकायत दूर हो। 5 फरवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म का उनके प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के बाद उन्हें दूसरे निर्माता भी अपनी फिल्म ऑफर करें।  
ये भी पढ़ें
व्हॉट्स एप कॉर्नर : गिफ्ट पक्का है