रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunil Shetty, Anant Mahadevan, Silent Film
Written By

सुनील शेट्टी की यह फिल्म एक ही दिन में बन जाएगी!

सुनील शेट्टी की यह फिल्म एक ही दिन में बन जाएगी! - Sunil Shetty, Anant Mahadevan, Silent Film
करीब 3 दशक पहले एक फिल्म आई थी 'पुष्पक'। यह एक साइलेंट फिल्म थी जिसमें कमल हासन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब जल्द ही यही काम सुनील शेट्टी करने वाले हैं। 
 
जी हां, 'पुष्पक' का एंटरटेन्मेंट अब इस जमाने के लोगों को भी देखने को मिलेगा, वो भी नए कलाकारों के साथ। इस फिल्म में नया यह भी होगा कि इसकी शूटिंग एक ही दिन में खत्म कर दी जाएगी। निर्माताओं को उम्मीद है कि वे इस प्रयास से एक नया रिकॉर्ड बना सकते हैं। 
 
फिल्म के निर्माता और निर्देशक साउथ से हैं। एक ही दिन में शूटिंग खत्म करने के लिए 25 अलग-अलग सेट्स बनाए जाएंगे जिसे एक मुख्य निर्देशक और 6 सब-ऑर्डिनेट्स के साथ पूरा किया जाएगा और इसका उद्देश्य गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में प्रवेश करना है। 
 
फिल्म का नाम अभी निश्चित नहीं हुआ है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी होगी। इसमें कलाकार अपने हावभाव से एक्टिंग करते नजर आएंगे और ये इतने प्रभावी होंगे कि इसमें इंटरटाइटल्स की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। सभी कलाकार गेश्चर्स के माध्यम से अपनी एकता दिखाएंगे। 
 
अभिनेता सुनील शेट्टी ने हाल ही में फिल्म 'ए जेंटलमैन' में कैमियो रोल निभाया लेकिन उसके पहले वे काफी वक्त से स्क्रीन पर नहीं नजर आए थे। इस बारे में उनका कहना है कि मुझे नहीं पता है कि मैं काम क्यों नहीं करना चाहता था। जब पिताजी थे तब तक मेरी अलग ही दुनिया थी और मैं अपने मन की हर जगह काम करता था। मैं काम करना चाहता था, लेकिन पता नहीं मुझे क्या रोक रहा था। मैंने पिछले डेढ़ साल में बहुत-सी अच्छी फिल्में ठुकरा दीं।
 
सुनील ने अपने नए काम में बताते हुए कहा कि मैं एक बहुत ही रोमांचक साइलेंट फिल्म कर रहा हुं, जो बहुत मजाकिया है। यह एक बहुत ही मजेदार फिल्म होगी जिसमें 24-25 प्रमुख कलाकार होंगे। यह एक शानदार काम है लेकिन उतना ही मुश्किल भी। फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर अनंत महादेवन हैं। कम से कम मैं कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा हूं।
ये भी पढ़ें
प्रभास की 'साहो' 3 में विलेनों का साथ देंगी ये 'खलनायिका'