• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sultan, Advance Booking, PVR, Inox
Written By

सुल्तान: दो घंटे में बिके एक लाख रु. के टिकट

सुल्तान
ज्यादातर सिनेमाघरों में तीन जुलाई से 'सुल्तान' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई और देखते ही देखते धड़ाधड़ टिकट बिकने लगे। इस फिल्म को लेकर सलमान के फैंस में जबरदस्त क्रेज है और आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तूफान आने वाला है। सिनेमाघरों में भीड़ दिखने वाली है जो लंबे पड़े सूखे को खत्म कर देगी। 
देश के कई भागों से खबरें मिल रही हैं कि फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग हो रही है। गोरखपुर के एक सिनेमाघर से मात्र तीन घंटे में 1700 टिकट बिक गए। नागपुर स्थित स्मृति सिनेमा में दो घंटे में एक लाख रुपये के टिकट बिके हैं। 
 
देश भर में पीवीआर सिनेमा की चेन ने तीन जुलाई को 57000 और आयनॉक्स सिनेमा ने चालीस हजार टिकटों की एडवांस बुकिंग की। 
 
विदेश में भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। कई देशों में फिल्म के खासे टिकट एडवांस में बेचे गए हैं। 
 
सलमान की टिकट रेट न बढ़ाने की अपील का कई सिनेमाघरों ने ध्यान नहीं रखा है। मल्टीप्लेक्स ने तीस से चालीस प्रतिशत तक टिकट रेट बढ़ा दिए हैं। इन्दौर के आयनॉक्स सिनेमा ने चालीस प्रतिशत टिकट रेट बढ़ा दिए हैं।
ये भी पढ़ें
आखिरकार कमाल खान को विक्रम भट्ट से माफी मांगनी ही पड़ी