रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sui dhaaga promotion from national handloom day
Written By

शुभ काम का निकला मुहूर्त, वरुण धवन और अनुष्का शर्मा इस दिन शुरू करेंगे प्रमोशन

शुभ काम का निकला मुहूर्त, वरुण धवन और अनुष्का शर्मा इस दिन शुरू करेंगे प्रमोशन - sui dhaaga promotion from national handloom day
इंडस्ट्री में फिल्में बनती हैं और फिर रिलीज़ के पहले शुरू होता है प्रमोशन। फिल्म का प्रमोशन अब अहम हिस्सा हो गया है जिसके लिए मेकर्स लाखों रुपए भी लगाने को तैयार रहते हैं। प्रमोशन भी खास तरह से किए जाते हैं। लेकिन यहां तो खास दिन देखकर प्रमोशन शुरू करने की तैयारी है। बात हो रही है फिल्म 'सुई धागा: मेड इन इंडिया' की। 
 
वरुण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'सुई धागा' 28 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है। दोनों ने फिल्म की शूटिंग खत्म कर दी है और फिल्म से उनके लुक्स भी जारी हो चुके हैं। हालांकि फिल्म के ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। खबर है कि दोनों अपनी फिल्म 'सुई धागा' का प्रमोशन 7 अगस्त से शुरू करेंगे। यह उनके लिए खास दिन होगा क्योंकि 7 अगस्त को 'राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस' है। 
 
फिल्म 'सुई धागा' गांधीजी के अभियान 'मेड इन इंडिया' पर आधारित होगी। फिल्म का सबसे पहला टीज़र भी इसी बात को दर्शा रहा था। इस ब्लैक एंड व्हाइट टीज़र में अनुष्का और वरुण, गांधीजी के विचारों और कर्मों का उल्लेख कर रहे हैं। ऐसे में 'राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस' से फिल्म का प्रमोशन शुरू करना स्टार्स के लिए खुशी वाला काम होगा। फिल्म में वरुण दर्जी 'मौजी' का किरदार निभा रहे हैं, वहीं अनुष्का बेल बूटे की इम्ब्रॉइडर 'ममता' बनी हैं। 
 
इस बारे में निर्माता मनीष शर्मा ने कहा कि हम जानबूझकर चाहते थे कि हमारा अभियान 7 अगस्त को राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस पर शुरू हो। हमारी फिल्म 'सुई धागा' देश के उद्यमियों और आत्मनिर्भर कार्यबल बल जैसे कारीगरों, बुनकरों और जमीनी स्तर के योगदानकर्ताओं को एक सलाम है, जो भारत के स्वदेशी कला और शिल्प उद्योग को बढ़ा रहे है। इसलिए, हमने अपने देश के कुशल उद्यमियों को समर्पित दिन पर इस अभियान को लॉन्च करने का फैसला किया है। 

 
वरुण और अनुष्का 7 अगस्त से देश का दौरा शुरू कर देंगे। हालांकि अभी फिल्म का ट्रेलर जारी नहीं हो रहा है। ट्रेलर एक हफ्ते बाद आएगा। फिल्म की मार्केटिंग और प्रमोशन टीम ने छह महीने पहले से असेट बनाने का काम शुरू कर दिया था जो 'राष्ट्रीय हैंडलूम डे' पर रिलीज़ होगा। यह फिल्म का ट्रेलर नहीं होगा। शरत कटारिया द्वारा निर्देशित और मनीष शर्मा द्वारा निर्मित 'सुई धागा' 28 सितंबर 2018 को रिलीज़ होगी।