स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2... टाइगर श्रॉफ के अपोजिट हीरोइन फाइनल
अपनी सुपरहिट फिल्म 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल बनाने की घोषणा करण जौहर कर चुके हैं। टाइगर श्रॉफ को साइन किया जा चुका है। टाइगर की हीरोइन कौन होगी? इसका जवाब सामने आ गया है।
कौन है ये हीरोइन... अगले पेज पर
21 वर्षीय तारा सुतारिया इस फिल्म में टाइगर के अपोजिट होंगी। 2011 में 'एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' के जरिये तारा ने छोटे परदे पर अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ शो भी किए। अब बड़े परदे पर उन्हें अवसर मिला है।
स्टुडेंट ऑफ द ईयर के जरिये आलिया भट्ट, वरूण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को ब्रेक मिला था और आज ये तीनों बॉलीवुड में अपने पैर जमा चुके हैं। तारा को भी यही उम्मीद है।