• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sridevi
Written By

'पुली’ में रानी बनीं श्रीदेवी

पुली
बॉलीवुड की ‘रूप की रानी’ श्रीदेवी ने दो दशक से अधिक समय बाद तमिल सिनेमा में वापसी की है और अभिनेता विजय के साथ ‘पुली’ फिल्म में रानी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म की पहली झलक जारी हो गई है। 
 
‘इंग्लिश विंग्लिश’ में अपने अभिनय का एक अलग ही अंदाज दिखाने वाली श्रीदेवी ने इस फिल्म में मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजायन किए गए राजसी परिधान पहने हैं और शानदार आभूषण तथा मुकुट पहने हैं।
फिल्म की एक मिनट से भी छोटी इस झलक में ‘मक्खी’ फिल्म में दिखाई दिए सुदीप और अभिनेत्री श्रुति हासन भी दिखाई दे रही हैं।
 
इस फिल्म का निर्देशन चिंबू देवेन ने किया है और इसकी कहानी हॉलीवुड फिल्म ‘द ग्लैडिएटर’ से प्रेरित है। यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी। तमिल के सुपरस्टार विजय के 41वें जन्मदिन पर इसकी पहली झलक जारी की गई।(भाषा)