• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sooraj Pancholi, Hero, Abbas Mustan, Shahrukh Khan, Akshay Kumar
Written By

अक्षय-शाहरुख को स्टार बनाने वाले निर्देशक की फिल्म करेंगे सूरज पंचोली

सूरज पंचोली
'हीरो' भले ही असफल रही हो, लेकिन सूरज पंचोली में बॉलीवुड को उम्मीद नजर आ रही है। सूरज को कई फिल्म निर्देशक साइन करना चाहते हैं, लेकिन सूरज जल्दबाजी के मूड में नहीं है और सोच समझ कर कदम उठाना चाहते हैं। 
पिछले दिनों सूरज ने एक फिल्म साइन की है जिसे बॉलीवुड के अनुभवी निर्देशक अब्बास-मस्तान निर्देशित करेंगे। गौरतलब है कि अक्षय और शाहरुख को स्टार बनाने में इस जोड़ी का हाथ है। 'खिलाड़ी' के बाद अक्षय कुमार और 'बाजीगर' के बाद शाहरुख खान ने स्टार बनने की ओर पहला कदम रखा था। 
 
हाल ही में इन दोनों भाइयों ने कपिल शर्मा को भी बॉलीवुड में सफलता दिला दी है। कपिल की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' को इन्होंने ही निर्देशित किया था। शायद यही‍ भूमिका अब ये सूरज के करियर में भी निभाए। 
 
सूरज को लेकर ये एक एक्शन-पैक्ड थ्रिलर मूवी बनाएंगे। उन्होंने सूरज को स्क्रिप्ट सुना दी है और सूरज इसके लिए तैयार हैं।