रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sonu Ke Titu ki Sweety, Karthik Aaryan, Nushrat Bharucha, Sunny Singh
Written By

सोनू के टीटू की स्वीटी की कामयाबी के बाद लोगों का नजरिया ही बदल गया

सोनू के टीटू की स्वीटी की कामयाबी के बाद लोगों का नजरिया ही बदल गया - Sonu Ke Titu ki Sweety, Karthik Aaryan, Nushrat Bharucha, Sunny Singh
कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी सिंह की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फिलहाल बॉक्स-ऑफिस पर जबर्दस्त धमाल मचा रही है। फिल्म की इतनी शानदार शुरुआत और चलने की उम्मीद किसी को नहीं थी। यह कार्तिक और नुसरत की चौथी फिल्म थी जो उन्होंने साथ की। इसके अलावा यह तिकड़ी की दूसरी फिल्म थी। 
 
फिल्म की एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने कम समय में ही बॉलीवुड में बहुत नाम कमा लिया है। उन्होंने अपनी खुशी शेयर करते हुए बताया कि इंडस्ट्री में अब लोग मुझे अलग नज़रिये से देखते हैं। यह विश्वास से आया ही अंतर है। 


 
नुसरत ने कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर काम किया है। इसके अलावा उन्होंने जितनी भी फिल्मों में लीड रोल निभाया है वो हिट हुई हैं। फिल्म मेकर्स की वे पसंद बनती जा रही हैं। इस पर उन्होंने बताया कि मेकर्स अब मुझे अलग तरीके से देखते हैं। मुझे खुद में बहुत विश्वास है और विश्वास होने से ही यह सब हो रहा है। 
 
सोनू के टीटू की स्वीटी की सफलता पर उन्होंने कहा इतने लंबे समय तक काम करने के बाद आपको काम में सावधानी बरतनी होती है लेकिन मैं सब कुछ करना चाहती हूं। काश एक दिन में 48 घंटे और एक सप्ताह में 14 दिन होते। 


 
सोनू के टीटू की स्वीटी एक लव ट्राएंगल स्टोरी है जिसे युवा बहुत पसंद कर रहे हैं। फिल्म 23 फरवरी को ही रिलीज़ हुई है और अब तक फिल्म 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा कलेक्शन कर चुकी है। 
ये भी पढ़ें
कंगना-रितिक विवाद में नया मोड़