सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. मैंने बोल्डनेस की अपने लिए हद बना रखी है : नुसरत भरूचा
Written By

मैंने बोल्डनेस की अपने लिए हद बना रखी है : नुसरत भरूचा

Interview of Nushrat Bharucha | मैंने बोल्डनेस की अपने लिए हद बना रखी है : नुसरत भरूचा
नुसरत भरूचा की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जल्दी ही प्रदर्शित होने जा रही है। पेश है नुसरत से बातचीत : 
 
सोनू के टीटू की स्वीटी के बारे में क्या कहना चाहेंगी? 
लव रंजन सर की ये फिल्म है। उन्होंने कहा कि पंचनामा नहीं और कुछ करते हैं। इस बार मैं और कार्तिक अलग रहने वाले हैं। 
 
किस तरह की कहानी है?
अब सिनेमा का स्टाइल बदल गया है। एक डार्क ह्यूमर का माहौल आ गया है। लव सर और राहुल मिलकर ऐसी कहानी लिखते हैं। 
 
डायरेक्टर के साथ केमिस्ट्री पर क्या कहना चाहेंगी? 
मैं खुद को लकी मानती हूँ कि डायरेक्टर सर मेरे द्वारा अपनी बात दर्शकों तक पहुंचा पाते हैं। लव सर के साथ बढ़िया केमिस्ट्री है। खुद को खुशकिस्मत मानती हूँ। 
 
कार्तिक और सनी के साथ काम दोबारा करना आसान था या मुश्किल?
मजा भी आता है और मुश्किल भी होता है। 


 
आपको मोनोलॉग करने का मन करता है?
मुझे पंचनामा के किसी पुरुष के किरदार को प्ले नहीं करना चाहती। मुझे अगर किसी लड़के का किरदार करना होगा तो मैं रॉकस्टार के रणबीर कपूर का किरदार करना चाहूंगी।  
 
इंडस्ट्री में 10 साल की जर्नी कैसी रही?
एक ही बात है कि आपके हाथ में कुछ नहीं होता। हमेशा आपको प्रोजेक्ट की तलाश में जाना होता है। यहां पर धीरज रखना बहुत जरूरी है। ये भी नहीं पता होता कि कहाँ पर कास्टिंग चल रही है। किस्मत से आपकी कास्टिंग हो पाती है। 
 
आपने दक्षिण भारत की फिल्में भी की?
साउथ में मैंने दो फिल्में की। उस समय मेरे पास हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं था। 
 
कुछ ऐसा है जो आप कभी नहीं करेंगी?
मैंने एक लाइन बना रखी है और उसे मैं कभी भी क्रॉस नहीं करुँगी। बोल्डनेस की हद अपने लिए बना रखी है। मैं अभी छोटे कपड़ों में गाना शूट किया है, लेकिन मैं मुझे मेरी लिमिट पता है। 
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण के लिए 11 करोड़ रु. से ज्यादा मूल्यवान है 500 का ये नोट