सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sonu Ke Titu Ki Sweety, Box Office, Weekend
Written By

सोनू के टीटू की स्वीटी का बॉक्स ऑफिस पर तीसरा वीकेंड

सोनू के टीटू की स्वीटी का बॉक्स ऑफिस पर तीसरा वीकेंड - Sonu Ke Titu Ki Sweety, Box Office, Weekend
बिना किसी नामी स्टार के यदि कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर जाए और अपने बेहतर प्रदर्शन की लय कायम रखे तो यह आज के दौर में आश्चर्यजनक बात ही है। सोनू के टीटू की स्वीटी की सीटी की गूंज बॉक्स ऑफिस पर गूंज रही है।
 
इस फिल्म ने तीसरे वीकेंड में 11.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इससे थोड़ा ज्यादा हेट स्टोरी 4 अपने पहले वीकेंड में कर पाई। इसी से सोनू की सफलता का अंदाज लगाया जा सकता है। 
 
सोनू के टीटू की स्वीटी ने तीसरे वीकेंड पर शुक्रवार को 2.27 करोड़ रुपये, शनिवार को 4.12 करोड़ रुपये और रविवार को 4.66 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
फिल्म पहले सप्ताह में 45.94 करोड़ रुपये और दूसरे सप्ताह में 29.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। सत्रह दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन हो गया है 86.76 करोड़ रुपये। 
 
क्या फिल्म सौ करोड़ तक पहुंच पाएगी? मुश्किल जरूर है, लेकिन असंभव नहीं।