रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sonam Kapoor Mehanatana Hindi film
Written By

कम मेहनताना स्वीकार न करें अभिनेत्रियां : सोनम कपूर

Sonam Kapoor
हिन्दी फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा कि अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के मेहनताने में अंतर के मुद्दे पर अभिनेत्रियों को एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करने की बजाय एक सामूहिक रुख अपनाना चाहिए। 32 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि हालांकि स्थिति जटिल है, अभिनेत्रियों को हिम्मत नहीं हारनी चाहिए और वे जिस मेहनताने की हकदार हैं, उन्हें उससे कम स्वीकार नहीं करना चाहिए।

सोनम ने हिन्दी फिल्म जगत में व्याप्त मेहनताने में अंतर के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मैं उस स्थिति में हूं कि अपने हिसाब से फैसले ले सकती हूं। मैं ‘नीरजा’ या ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्म करने का साहस दिखा सकती हूं। मुझे पता कि बॉक्स ऑफिस पर मेरी क्या हैसियत है, मुझे पता है कि मैं किस चीज की हकदार हूं। उन्होंने कहा कि यहां बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा है।

अगर मैं यह कह रही हूं कि ‘मैं यह नहीं करूंगी’और एक रुख अपनाऊंगी, तो कोई दूसरी महिला (अभिनेत्री) कहेगी कि ‘ठीक है, मैं इतने (पैसे में) यह कर लूंगी। बात यह है कि हमें साथ खड़ा होना होगा। अगर आप हमेशा एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगी रहेंगी तो ऐसा नहीं हो पाएगा। यह एक मुश्किल डगर है। अभिनेत्री यहां ‘वी द वीमैन’ कार्यक्रम में एक पैनल चर्चा में बोल रही थीं जहां उनके साथ केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज सहित अन्य ने हिस्सा लिया। (भाषा)