बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Flats, Bollywood, Hindi Film
Written By

अक्षय कुमार ने खरीदे चार फ्लैट्स

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार पैसे का इस्तेमाल करना अच्छी तरह जानते हैं ताकि उनका बैंक बैलेंस बढ़ता रहे। अक्षय कुमार के मुंबई स्थित लोखंडवाला और अंधेरी में फ्लैट हैं। पिछले सप्ताह अक्षय ने न्यू लिंक रोड, अंधेरी (वेस्ट) स्थित 38 मंजिल ऊंची बिल्डिंग में चार फ्लैट्स खरीदे हैं। प्रत्येक का मू्ल्य साढ़े चार करोड़ रुपये हैं। 
 
ट्रानसन ट्रिम्फ नामक इस टॉवर के चार फ्लैट्स अक्षय कुमार भाटिया के नाम एक नवंबर को रजिस्टर्ड हुए। 2200 स्क्वैयर फीट के ये फ्लैट 21वीं मंजिल पर स्थित हैं। इस टॉवर में जॉगिंग ट्रेक, स्विमिंग पुल, मल्टीपरपज़ कोर्ट और बच्चों के लिए विशेष जगह मौजूद है। 
 
रियल इस्टेट में अक्षय कुमार इनवेस्ट करना पसंद करते हैं। वे इस समय जुहू स्थित अपार्टमेंट में रहते हैं। ये सी फेसिंग अपार्टमेंट करोड़ों रुपये का है। उनका एक डुप्लेक्स फ्लैट बांद्रा में भी है। गोआ में भी उन्होंने प्रॉपर्टी में इनवेस्ट किया है। 
ये भी पढ़ें
प्रभाष के कारण अनुष्का शेट्टी ने छोड़ी करण जौहर की फिल्म!