गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amy Jackson, Organic Farming, 2.0, Rajinikanth, Akshay Kumar
Written By

अभिनय के अलावा ये काम भी करेंगी एमी जैक्सन

अभिनय के अलावा ये काम भी करेंगी एमी जैक्सन - Amy Jackson, Organic Farming, 2.0, Rajinikanth, Akshay Kumar
खूबसूरत अभिनेत्री एमी जैक्सन ऑर्गेनिक फार्मिंग यानी जैविक खेती के लिए प्रेरित हुईं। इंडस्ट्री में कई सेलीब्रिटीज़ ऑर्गेनिक फार्मिंग करते हैं जिनमें आर माधवन का नाम भी शामिल है। 
 
इसके लिए एमी लंदन के कंट्रीसाइड में एक प्लॉट खरीदना चाह रही हैं, जहां वह अपनी सब्जियां और फल उगा सके। एमी ने बताया कि उनकी मां से प्रेरित होकर वे ऑर्गेनिक डाइट फॉलो कर रही हैं। 
 
एमी ने कहा मेरी मां ऑर्गेनिक आहार ही लेती हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा करूंगी, लेकिन अब मैं स्वस्थ रहना और खाना चाहती हूं। मुझे लगता है कि यह कहावत 'जैसा खाए अन्न, वैसा हो मन' बिलकुल सही है। मैं यह करने के लिए तैयार हूं।  
 
एमी की अगली फिल्म 2.0 है, जिसमें मेगास्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार मुख्य भुमिका में हैं। एमी को विश्वास है कि यह फिल्म उनकी लोकप्रियता में बढ़ावा करेगी।  
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार ने खरीदे चार फ्लैट्स