• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sonali Bendre
Written By
Last Updated :मुंबई , रविवार, 23 अगस्त 2015 (13:42 IST)

सोनाली बेंद्रे को क्यों लगता है सोशल मीडिया से डर...

सोनाली बेंद्रे को क्यों लगता है सोशल मीडिया से डर... - Sonali Bendre
मुंबई। बॉलीवुड के कई ऐसे कलाकार हैं, जो अब भी सोशल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। इनमें बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी शामिल हैं। सोनाली सोशल मीडिया के ख्याल से भी डर जाती हैं।
 
सोनाली का कहना है कि सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी को लोगों के साथ शेयर करने का ख्याल उन्हें डरा देता है। वे अपनी जिंदगी के बारे में ऑनलाइन कुछ भी शेयर नहीं कर सकती हैं।
 
सोनाली बेंद्रे ने कहा ‍कि मैं बेसिकली एक प्राइवेट पर्सन हूं और सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें दूसरों के साथ शेयर करने का ख्याल ही मुझे डरा देता है। मेरी यह बात आपको मजाक लगी होगी, क्योंकि मैं ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा हूं। लेकिन मैं ऐसी ही हूं और हमेशा अपनी सोच
बदलती रहती हूं।
 
सोनाली ने बताया कि उनके फिल्म निर्माता पति गोल्डी बहल और बेटा काफी टेक्नो फ्रेंडली हैं। उन्होंने कहा ‍कि हो सकता है कि एक दिन मेरा डर निकल जाए और मैं भी सोशल मीडिया पर आ जाऊं। लेकिन ट्विटर पर अपनी बात सिर्फ 140 अक्षरों में बयां करना मेरे लिए बहुत मुश्किल है, क्योंकि मेरे पास कहने के लिए बहुत कुछ है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
व्हाट्स एप कॉर्नर :लाइव रेडियो स्टेशन