• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sonakshi Sinha, Akira
Written By

अकीरा का रोल चैलेंजिंग : सोनाक्षी सिन्हा

अकीरा का रोल चैलेंजिंग : सोनाक्षी सिन्हा - Sonakshi Sinha, Akira
एआर मुरुगदास अपनी कर्मिशयल सक्सेसफुल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, जिनमें खास कलाकार लीड रोल में होते हैं। अकीरा में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं। सोनाक्षी पंच मारती हुईं और हार्डकोर एक्शन करती नजर आएंगी। सोनाक्षी कहती हैं कि फिल्म उन्हें करियर के सबसे सही दौर में मिली है क्योंकि वे अपनी लिमिट्स को पर्फोर्मर के तौर पर आगे बढ़ाना चाहती थीं। 
 
सोनाक्षी इस वजह से भी खुश हैं कि गजनी के मेकर ने उन्हें लेकर पहली फीमेड लीड रोल वाली फिल्म बनाई। इससे पहले मुरुगदास की सभी फिल्मों में मेल लीड में रहे हैं। सोनाक्षी कहती हैं, "अकीरा ने मुझे कई तरीकों से आगे बढ़ाया है। ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ। मैं बहुत खुश हूं कि यह मेरे पास अभी आई। मैं करियर में कुछ ऐसा ही चाह रही थी।"  
सोनाक्षी कहती हैं, " मुरुगदास को लगा कि वे अकीरा शर्मा के रोल में जमेगीं। यह ख्याल उन्हें 2014 में आई अक्षय कुमार की हॉलिडे की मेकिंग के दौरान आया। हॉलीडे में सोनाक्षी को मुरुगदास के साथ काम करने का मौका मिला। मुरुगदास ने टॉप एक्शन स्टार्स के साथ काम किया है। उन्होंने फीमेल मुख्य भूमिका वाली फिल्म पहले कभी नहीं बनाई। उन्होंने मुझसे संपर्क किया। इससे मैं बहुत खुशी और गर्व महसूस कर रही हूं।" 
 
सोनाक्षी आगे कहती हैं ,"इसमें बहुत से शेड्स हैं और यह एक बहुत ही चैलेंजिंग रोल था।" जब उनसे पूछा गया कि क्या वे सिर्फ फीमेल ओरिएंटेड रोल ही करना चाहती हैं तो उनका जवाब था कि यह सिर्फ एक चांस है कि उन्हें इस तरह का रोल मिला। 
 
सोनाक्षी की पिछली रिलीज फिल्म तेवर थी जो 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। सोनाक्षी कहती हैं कि इस दौरान वे फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त थीं। 
ये भी पढ़ें
अजय देवगन ने किया कमाल खान को एक्सपोज़... करण से लिए 25 लाख!