सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. smriti irani birthday wish for ekta kapoor watch video
Written By
Last Modified: रविवार, 7 जून 2020 (12:33 IST)

स्मृति ईरानी ने दी एकता कपूर को जन्मदिन की बधाई, शेयर किया खास वीडियो

स्मृति ईरानी ने दी एकता कपूर को जन्मदिन की बधाई, शेयर किया खास वीडियो - smriti irani birthday wish for ekta kapoor watch video
टीवी क्वीन एकता कपूर 7 जून को अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल में तुलसी का रोल निभाकर घर-घर पहचान बनाने वालीं स्मृति ईरानी ने एकता को स्पेशल तरीके से बधाई दी है।

 
स्मृति ईरानी ने अपने शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सभी एक्टर्स के साथ एक वीडियो बनाया है जिसमें सभी अपनी-अपनी तरफ से एकता को बधाई दे रहे हैं। इस वीडियो के जरिए फैंस को भी शो के सभी स्टार्स को एक साथ देखने का मौका मिला। 
 
वीडियो शेयर करते हुए स्मृति ने लिखा, 'देखो 20 साल बाद सभी एकता कपूर के बर्थडे के लिए साथ आए हैं।' इस वीडियो को देखकर एकता भी इमोशनल हो गईं। एकता ने कमेंट किया, 'ये सब देखकर मुझे रोना आ रहा है...सभी को थैंक्यू...स्पेशयली तुम्हें स्मृति।' 
 
टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के स्टार्स ने एकता कपूर के लिए बर्थडे विशेज की झड़ी लगाना शुरू कर दिया है। करण जौहर, मौनी रॉय, पार्थ समथान, हिना खान और दिव्यांका त्रिपाठी संग अन्य सेलेब्रिटी एकता के नाम सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
कोरोना काल के बाद शादी का निमंत्रण : लोटपोट कर देगा चुटकुला