• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sidhharth Malhotra, Excel Entertainment
Written By WD

बॉलीवुड में सिद्धार्थ मल्होत्रा‍ का 'पक्का मुकाम'

Sidhharth Malhotra
सिद्धार्थ मल्होत्रा जो अभी अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रदर्स' और शकुन बत्रा की 'कपूर एंड संस' में व्यस्त हैं, फरहान अखतर और रितेश सिधवानी के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब वह एक्सेल इंटरटेंमेंट के साथ नित्या मेहरा की अगली फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ काम करने वाले हैं। नित्या मेहरा फरहान की असिस्टेंट हैं। 

सिद्धार्थ इस प्रोजेक्ट में हो रहे डेवलेपमेंट से बहुत खुश हैं और फिल्म के शुरू होने के पहले से ही वह फिल्म के हर क्षेत्र में शामिल होना शुरू कर  चुके हैं। 
 
फिल्म की निर्देशक नित्या लोकेशन और अन्य क्षेत्रों की न केवल सारी जानकारियां सिद्दार्थ के साथ साझा करती हैं बल्कि उनकी राय भी लेती हैं।  सिद्धार्थ खुद को फिल्म की टीम का पहले दिन से ही एक खास हिस्सा महसूस करने लगे हैं। उन्हें लगता है कि वह फिल्म में ऐसे कलाकार नही हैं  जिसकी जानकारी सिर्फ अपने काम तक ही सीमित है।  
 
फिल्म में सभी लोग एक टीम की तरह काम करते हैं और ज्यादातर लोग यंग हैं। सभी बातें सब के साथ शेयर की जाती हैं और उन पर लंबे  डिस्कशन चलते हैं। सिद्धार्थ की परवरिश दिल्ली में हुई है और वह फिल्म इंडस्ट्री में एक आउट साइडर हैं। इसके बावजूद सिद्धार्थ ने अपने लिए एक खास जगह बनाई है। 
 
सिद्धार्थ ने बहुत से नामी प्रोडक्शन हाउस के साथ काम किया है जिनमें बालाजी, धर्मा, फैंटोम फिल्मस और अब एक्सेल इंटरटेंमेंट शामिल हैं। 
 
पिछले कुछ समय से सिद्धार्थ बहुत ज्यादा व्यस्त रहे हैं क्योंकि एक साथ तीन खास फिल्में 'ब्रदर्स', 'कपूर एंड संस' और नित्या मेहरा की  अगली फिल्म में काम चल रहा है। सिद्धार्थ कहते हैं,"फिल्म की स्क्रिप्ट पढने के बाद मैं बहुत एक्साइटेड हूं। मुझे फिल्म शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है और दूसरी खास वजह यह है कि फिल्म में फरहान भी हैं। ऐसा पहली बार होगा जब मैं एक्सेल इंटरटेंमेंट बैनर तले काम करने जा रहा हूं।"