• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shahid Kapoor Pooja Hegde starrer Dev first song Bhasad Macha teaser out
Last Modified: शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 (16:49 IST)

शाहिद कपूर की फिल्म देवा के गाने भसड़ मचा का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज

Film Deva
जी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स अपनी आने वाली फिल्म 'देवा' के फैंस के लिए हर अपडेट के साथ एक बेहतरीन अनुभव देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पोस्टर्स, टीज़र्स से लेकर गाने की धमाकेदार घोषणा तक, उन्होंने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रखा है। 
 
वहीं अब मेकर्स ने 'देवा' के गाने 'भसड़ मचा' का टीज़र रिलीज कर दिया है। टीजर में शाहिद कपूर पूरी तरह से जोश में नजर आ रहे है। ‘भसड़ मचा’ को बोस्को लेस्ली मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है। 
 
इस ट्रैक को मीका सिंह, विशाल मिश्रा और ज्योतिका तंगरी ने अपनी आवाज से सजाया है। विशाल मिश्रा के कंपोज्ड किये गए इस गाने के बोल राज शेखर ने लिखे हैं। 'भसड़ माच' सॉन्ग 11 जनवरी को रिलीज होने वाला है। 
मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी और ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'देवा' 31 जनवरी 2025 को रिलीज़ होने वाली है। ये एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर है, जो साल की पहली सबसे बड़ी फिल्म साबित होने वाली है। 
ये भी पढ़ें
लोटपोट कर देगा मकर संक्रांति यह चटपटा चुटकुला : तिल का ताड़