रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahid kapoor made kiara advani wait 8 hours on the sets of kabir singh
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 अगस्त 2022 (12:27 IST)

इस वजह से 'कबीर सिंह' के सेट पर शाहिद कपूर ने करवाया था कियारा आडवाणी को 8 घंटे इंतजार

इस वजह से 'कबीर सिंह' के सेट पर शाहिद कपूर ने करवाया था कियारा आडवाणी को 8 घंटे इंतजार | shahid kapoor made kiara advani wait 8 hours on the sets of kabir singh
आइकोनिक होस्ट करण जौहर को कॉफी विद करण के काउच पर बॉलीवुड की कई लव स्टोरीज को सामने लाने के लिए जाना जाता हैं। इस चैट शो के सीजन 7 के आठवें एपिसोड में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ अपने एपिसोड के बाद करण फिर कुछ मेनिफेस्टेशन करते नजर आएंगे। 

 
शो में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी कई मजेदार राज से पर्दा उठाते नजर आएंगे। शो के दिलचस्प बिंगो गेम के दौरान कियारा ने खुलासा करते हुए कहा कि फिल्म 'कबीर सिंह' की शूटिंग के दौरान अपने दिमाग में उन्होंने शाहिद कपूर को थप्पड़ मारना था। वो कहती हैं, 'शूटिंग का यह मेरा तीसरा या चौथा दिन था, और मुझे आठ घंटे तक इंतजार करने के लिए कहा गया क्योंकि इस बात पर चर्चा हो रही थी कि शाहिद अगले सीन में कौन से जूते पहनेंगे।'
 
करण ने तुरंत कियारा की साइड लेते हुए उनके फैसले को वैलिडेट करते हुए कहा, 'अगर मुझे जूते पर चर्चा के लिए 8 घंटे इंतजार करने के लिए कहा जाता, तो मैं भी थप्पड़ मार देता।'
 
हॉटस्टार स्पेशल्स कॉफी विद करण सीजन 7 का प्रसारण एक्सक्लूसिवली डिज्नी+ हॉटस्टार पर हो रहा है, जिसमें न्यू गेम्स के साथ-साथ ऑल टाइम फेवरेट रैपिड फायर - फैन्स को उनके पसंदीदा सितारों के करीब लाएगा।
 
ये भी पढ़ें
शॉर्ट पिंक ड्रेस में रकुल प्रीत सिंह का हॉट अंदाज, देखिए तस्वीरें