• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Ranbir Kapoor
Written By

शाहरुख और रणबीर को साथ फिल्म करने का ऑफर

शाहरुख और रणबीर को साथ फिल्म करने का ऑफर - Shah Rukh Khan, Ranbir Kapoor
शाहरुख खान और रणबीर कपूर को लेकर करण जौहर ने भी एक फिल्म बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन दोनों ही इसके लिए तैयार नहीं हुए। 'ऐ दिल है मुश्किल' में शाहरुख को छोटे से रोल में राजी कर ही करण ने अपनी इच्छा पूरी की। 


 
अब रूसी फिल्म मेकर एलेक्सी पेटरहिन ने शाहरुख और रणबीर को एक ही फिल्म में काम करने के लिए प्रस्ताव दिया है। वे अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट '‍वीआईवाय: जर्नी टू इंडिया' में इन दोनों सितारों को साथ लेना चाहते हैं। फिलहाल वे दोनों की हां का इंतजार कर रहे हैं। 
 
एलेक्सी के अनुसार यह एक बड़े बजट की फिल्म होगी और इसका उद्देश्य भारत और रूस को नजदीक लाना होगा। फिल्म को वर्ल्ड क्लास लुक दिया जाएगा और पूरी दुनिया में फिल्म का प्रदर्शन होगा।
 
अहम सवाल यह है कि क्या रणबीर और शाहरुख इसके लिए राजी होंगे? 
ये भी पढ़ें
'डियर जिंदगी' के प्रमोशन के लिए 'बिग बॉस 10' में क्यों नहीं गए शाहरुख?