• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Raees, Trailer, Kaabil
Written By

शाहरुख खान ने बताया कब आएगा 'रईस' का ट्रेलर

शाहरुख खान
रईस की रिलीज डेट लगातार आगे बढ़ती रही है और उसी तरह इसके ट्रेलर का लंबे समय से इंतजार है। रईस के सामने प्रदर्शित होने वाली काबिल का ट्रेलर प्रदर्शित हुए लंबा समय हो गया है, लेकिन रईस के ट्रेलर का कोई अता-पता नहीं है। 
पहले कहा गया कि शाहरुख के जन्मदिन पर ट्रेलर जारी होगा। फिर 'डियर जिंदगी' के साथ ट्रेलर को जारी करने की बात कही गई, लेकिन ये भी अब संभव नहीं है। 
 
शाहरुख खान ने रईस के ट्रेलर को लेकर हाल ही में बताया है। उन्होंने कहा है कि ट्रेलर बन कर तैयार है। सेंसर को भी दिखाया गया है। अब इस फिल्म के मेकर्स सही तारीख चुन रहे हैं। नवंबर में तो यह प्रदर्शित नहीं होगा और दिसम्बर में इसके जारी होने की उम्मीद है। 
 
फिल्म उद्योग में यह भी चर्चा है कि 'रईस' की रिलीज डेट को लेकर अनिश्चिंतता है इसलिए ट्रेलर जारी नहीं किया जा रहा है। वैसे शाहरुख ग्रुप का कहना है कि रईस 26 जनवरी को ही रिलीज होगी और ट्रेलर की तारीख भी जल्दी ही तय हो जाएगी।