रईस में शाहरुख की हीरोइन के रोल पर चलेगी कैंची!
पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने को लेकर लोगों में आक्रोश है। इसी कारण 'ऐ दिल है मुश्किल' का बहुत विरोध हुआ था क्योंकि उसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान नजर आए थे। शाहरुख खान की अगली फिल्म 'रईस' में भी पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान हैं। खबर है कि माहिरा का रोल कांट-छांट कर छोटा किया जा रहा है।
शाहरुख और माहिरा पर दो गाने फिल्माए जाने थे जो अब रद्द कर दिए गए हैं। एक गाना शूट हो चुका है जो अब शायद ही फिल्म में नजर आएं। इसी तरह शाहरुख और माहिरा के रोमांटिक सीन भी कम कर दिए जाएंगे। 'रईस' के मेकर्स अब किसी तरह का जोखिम उठाने के मूड में नहीं हैं और इसीलिए माहिरा का स्क्रीन टाइम कम किया जा रहा है।
राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित 'रईस' में शाहरुख खान का किरदार ग्रे शेड्स लिए हुए हैं। शाहरुख रईस असलम और नवाजुद्दीन सिद्दीकी एसीपी गुलाम पटेल के रोल में हैं।