• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Mahira Khan, Raees
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 दिसंबर 2016 (15:02 IST)

रईस में शाहरुख की हीरोइन के रोल पर चलेगी कैंची!

रईस में शाहरुख की हीरोइन के रोल पर चलेगी कैंची! - Shah Rukh Khan, Mahira Khan, Raees
पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने को लेकर लोगों में आक्रोश है। इसी कारण 'ऐ दिल है मुश्किल' का बहुत विरोध हुआ था क्योंकि उसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान नजर आए थे। शाहरुख खान की अगली फिल्म 'रईस' में भी पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान हैं। खबर है कि माहिरा का रोल कांट-छांट कर छोटा किया जा रहा है। 


 
शाहरुख और माहिरा पर दो गाने फिल्माए जाने थे जो अब रद्द कर दिए गए हैं। एक गाना शूट हो चुका है जो अब शायद ही फिल्म में नजर आएं। इसी तरह शाहरुख और माहिरा के रोमांटिक सीन भी कम कर दिए जाएंगे। 'रईस' के मेकर्स अब किसी तरह का जोखिम उठाने के मूड में नहीं हैं और इसीलिए माहिरा का स्क्रीन टाइम कम किया जा रहा है। 
 
राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित 'रईस' में शाहरुख खान का किरदार ग्रे शेड्स लिए हुए हैं। शाहरुख रईस असलम और नवाजुद्दीन सिद्दीकी एसीपी गुलाम पटेल के रोल में हैं। 
ये भी पढ़ें
प्रीति जिंटा के मौसेरे भाई ने की आत्महत्या