जानिए 'फैन' के बारे में क्या बोले शाहरूख खान
शाहरूख खान का करियर करीब दो दशक से अधिक लंबा है, लेकिन उनका कहना है कि अपनी आने वाली फिल्म ‘फैन’ में अभिनय करते समय उन्होंने खुद को अक्षम पाया। 50 वर्षीय अभिनेता का मानना है कि निर्देशक मनीष शर्मा के दिशा-निर्देश के बिना वह गौरव की भूमिका के साथ न्याय नहीं कर सकते थे।
‘फैन’ में शाहरूख दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। एक भूमिका में वह सुपरस्टार आर्यन खन्ना होंगे और दूसरी में कम उम्र का उनका प्रशंसक गौरव। आर्यन ‘दिलवाले’ स्टार के वास्तविक जीवन के करीब हैं और उन्हें एक प्रशंसक की मन:स्थिति को समझने में कुछ समय लगा।
शाहरूख खान ने बताया, ‘‘मैं यह नहीं कह सकता हूं कि यह आसान था क्योंकि मैं एक फिल्म अभिनेता की भूमिका में हूं, यह मैं वास्तविक जीवन में करता हूं ऐसे में यह आपको वास्तविक दुनिया से बाहर नहीं ले जाता है। मनीष और पूरी टीम को पूरी तरह से समझ था कि गौरव कैसा है।’’
शाहरुख आगे कहते हैं, ‘‘गौरव जिस तरह से दिखता है उसके लिए 50 प्रतिशत शारीरिक रूपांतरण, कृत्रिम बनावट और वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। मुझे नहीं लगता है कि मनीष जो चाहते थे उसका मैने 100 प्रतिशत दिया है क्योंकि वह इसके बारे में काफी स्पष्ट थे।’’
शाहरुख ने बताया कि अपने करियर में उन्होंने जो भूमिकाएं की हैं उसमें से काफी का श्रेय उन्हें दिया जाता है, लेकिन यह खास भूमिका जो मैंने निभाई है उसे निर्देशक की इच्छानुसार किया है।(भाषा)