मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, BMW 18
Written By

शाहरुख ने खरीदी बीएमडब्ल्यू 18

शाहरुख खान
शाहरुख खान के पास ढेर सारी कारें हैं और हाल ही में उन्होंने बीएमडब्ल्यू 18 खरीदी। सफेद रंग की कार गुड़गांव स्थित शो रूम से खरीदी गई और 15 जून को यह कार उन्हें उनके बंगले पर डिलीवर्ड की गई। इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 2.29 करोड़ रुपये बताई जा रही है। 
कार को बंगले पर देखते ही शाहरुख इसे चलाने के लिए मचल उठे। कार को उन्होंने ड्राइव किया और उनके बगल में बॉडीगार्ड बैठा। उनका ड्राइवर और अन्य बॉडीगार्ड्स दूसरी कार में शाहरुख के पीछे रवाना हुए। 
 
मन्नत से कार निकाल कर शाहरुख मिलन सबवे पर ले गए। आधे घंटे तक कार ड्राइव करने के बाद वे वापस मन्नत लौटे। 
ये भी पढ़ें
सुमन कल्याणपुर : इक जुर्म करके हमने चाहा था मुस्कुराना....