गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Aishwarya Rai Bachchan, Devdas, Sanjay Leela Bhansali
Written By

शाहरुख खान और ऐश्वर्या की 15 साल पुरानी फिल्म 3डी में होगी रिलीज

शाहरुख खान और ऐश्वर्या की 15 साल पुरानी फिल्म 3डी में होगी रिलीज - Shah Rukh Khan, Aishwarya Rai Bachchan, Devdas, Sanjay Leela Bhansali
शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत 'देवदास' को 12 जुलाई को 15 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इस फिल्म को थ्रीडी फॉर्मेट में बदला गया है और जल्दी ही यह रिलीज होगी।
 
संजय लीला भंसाली का कहना है कि उनकी यह फिल्म थ्री-डी फॉर्मेट के लिए परफेक्ट है इसलिए इसे थ्री-डी फॉर्मेट में परिवर्तित कर पुन: वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा। 
 
1917 में लिखे शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के इसी नाम से लिखे उपन्यास पर कई फिल्में बनी हैं। 2002 में भंसाली ने शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित को लेकर यह फिल्म बनाई। इसमें शाहरुख ने देवदास, ऐश्वर्या ने पारो और माधुरी ने चंद्रमुखी के किरदार निभाए। 
 
44 करोड़ की लागत से बनाई गई इस फिल्म ने भारत से 68.19 करोड़ रुपये और विदेश से 31.68 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था। फिल्म को पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और दस फिल्मफेअर पुरस्कार मिले थे। हालांकि कुछ फिल्म समीक्षकों ने इसे पुरानी 'देवदास' की तुलना में कमजोर बताया था। 
ये भी पढ़ें
सलमान-जैकलीन की फिल्म में डेज़ी शाह की एंट्री