रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sarkar 3, Meri Pyari Bindu, Baahubali 2, Box Office
Written By

कैसी है सरकार 3 और मेरी प्यारी बिंदू की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत?

कैसी है सरकार 3 और मेरी प्यारी बिंदू की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत? - Sarkar 3, Meri Pyari Bindu, Baahubali 2, Box Office
12 मई को दो प्रमुख हिंदी फिल्मों 'सरकार 3' और 'मेरी प्यारी बिंदू' का प्रदर्शन हुआ। इस समय चारों ओर बाहुबली 2 का माहौल है, लिहाजा दोनों फिल्में रिलीज के पहले दर्शकों में रूचि नहीं पैदा कर पाई। फिल्म की खराब ओपनिंग की संभावना व्यक्त की गई थी और वैसा ही हुआ। 
 
सरकार 3 में अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं। उनके अलावा कोई ऐसा चेहरा नहीं है जो भीड़ खींच सके। सारा दारोमदार सरकार सीरिज की लोकप्रियता पर आधारित है। हालांकि सरकार के दूसरे और तीसरे भाग में नौ वर्ष का अंतर है लिहाजा दर्शक इस सीरिज को भूल चुके हैं। प्रोमो से फिल्म थकी-मांदी लग रही थी और महसूस हो रहा था कि हजारों बार देखी गई फिल्म की तरह यह होगी। लिहाजा फिल्म को आठ से दस प्रतिशत ओपनिंग लगी। फिल्म को भारत में 1450 और विदेश में 400 स्क्रीन्स में प्रदर्शित किया गया है। फिल्म की समीक्षकों ने भी बुराई की है और दर्शकों का रवैया भी नकारात्मक है। पहले दिन का आंकड़ा दो करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद है। 
 
मेरी प्यारी बिंदू में परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान खुराना जैसे कलाकार हैं जिनकी स्टार वैल्यू बहुत कम है। इनके नाम पर दर्शक तभी टिकट खरीदते हैं जब फिल्म की रिपोर्ट अच्छी हो, लिहाजा फिल्म की ओपनिंग खास नहीं रही। केवल यश राज फिल्म्स के नाम पर इसे कुछ दर्शक मिले हैं। इस फिल्म का पहले दिन का आंकड़ा दो करोड़ के आसपास रह सकता है। इसे भारत में 750 स्क्रीन्स में प्रदर्शित किया गया है। 
 
इन दोनों फिल्मों पर बाहुबली 2 भारी पड़ेगी जिसने की तीसरे सप्ताह में प्रवेश किया है। दोनों नई फिल्मों की तुलना में ज्यादा भीड़ बाहुबली 2 में ही देखी जा रही है। बाहुबली 2 का 15 वें दिन का कलेक्शन 8 करोड़ के आसपास रहेगा। 
ये भी पढ़ें
मुश्किलें खत्म... सलमान खान को लेकर बन सकती है वांटेड 2