रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sara ali khan shares mystery man photo on her instagram
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021 (12:37 IST)

सारा अली खान ने शेयर की 'मिस्ट्री मैन' की तस्वीर, फैंस से पूछा- पहचाना कौन?

सारा अली खान ने शेयर की 'मिस्ट्री मैन' की तस्वीर, फैंस से पूछा- पहचाना कौन? - sara ali khan shares mystery man photo on her instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान फिल्मों में तो अपना जलवा बिखेर ही रही हैं साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। सारा अली खान की तस्वीरें और वीडियो फैंस के बीच वायरल हो जाती हैं। हाल ही में सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है जो फैंस के बीच खलबली मचा रही है।


दरअसल सारा ने जो तस्वीर साझा की है वो खुद उनकी नहीं बल्कि एक मिस्ट्री मैन की है। इस तस्वीर में एक शख्स खड़ा दिख रहा है जिसका चेहरा नजर नहीं आ रहा है। उनके बाल घुंघराले हैं और शरीर काफी फिट दिख रहा है। उनकी इस तस्वीर को देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ये कोई अभिनेता हो सकता है।
 
हालांकि चेहरा ना नजर आने से फैंस के अंदर उत्सुकता बढ़ गई है। शख्स ने लाल रंग की टीशर्ट पहनी है और उस पर लिखा 'IGGY 7' है। इस तस्वीर के साथ सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा, 'अंदाजा लगाइए कौन वापस आ गया है।'
 
फैंस इस शख्स की शक्ल तो नहीं पहचान पा रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि ये कोई और नहीं बल्कि सारा के भाई इब्राहिम हैं। 
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान आखिरी बार 'कुली नंबर 1' में नजर आईं थी। इस फिल्म में उनके हीरो वरुण धवन थे। सारा बहुत जल्द अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आने वाली हैं।
 
ये भी पढ़ें
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया बोलीं- बोल्ड तस्वीरें शेयर करने पर मिलती थी यह धमकी