रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sara ali khan says kareena kapoor is my friend but my fathers wife
Written By

सारा अली खान ने बताया, कैसा है अपनी सौतेली मां करीना कपूर संग रिश्ता

सारा अली खान ने बताया, कैसा है अपनी सौतेली मां करीना कपूर संग रिश्ता - sara ali khan says kareena kapoor is my friend but my fathers wife
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने बहुत कम वक्त में ही फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल कर लिया हैं। सारा की अब तक दो ही फिल्में रिलीज हुईं है लेकिन वह टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो चुकी हैं। सारा इन दिनों लव आजकल 2 और कूली नंबर वन की शूटिंग कर रही हैं।
Photo : Instagram
सारा की अपने पिता सैफ अली खान के साथ अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। भले ही सैफ अली खान और अमृता सिंह के बीच बातचीत ना हो लेकिन वे सारा और इब्राहिम का पूरा ख्याल रखते हैं। इसके अलावा सारा को अक्सर करीना कपूर के साथ भी देखा जाता है। इससे लगता है कि सारा और करीना के बीच भी अच्छी बॉन्डिंग है।
हाल ही में सारा ने अपने परिवार और पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की। एक इंटरव्यू के दौरान जब सारा से पूछा गया कि करीना से आपकी बात होती है? इस सवाल के जवाब में सारा ने कहा, 'मुझे लगता है कि करीना मेरी दोस्त हैं लेकिन इससे ज्यादा वो मेरे पिता की पत्नी हैं।'
Photo : Instagram
सारा ने कहा, मैं उनकी काफी इज्जत करती हूं और मुझे एहसास है कि वो मेरे पिता को खुश रखती हैं। हम एक ही इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं और हमारा काम भी एक जैसा है इसलिए हमारी ज्यादा बातें फिल्मों को लेकर होती हैं। इसी इंटरव्यू में सारा ने ये भी बताया कि उनके पिता तैमूर अली खान को मिल रही मीडिया अटेंशन के चलते परेशान होते हैं।
Photo : Instagram
सारा अक्सर अपने पिता सैफ और करीना से मिलने उनके घर जाती हैं। हर त्योहार पर वो करीना और सैफ से मिलती हैं। करियर और फैशन के संबंधित राय भी वो करीना से लेती हैं।
ये भी पढ़ें
प्रेग्नेंसी के 38वें हफ्ते में ब्रूना अब्दुल्ला का हॉट अंदाज, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप