रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sara ali khan bharat darshan video goes viral on social media
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 मई 2020 (11:56 IST)

लॉकडाउन में सारा अली खान ने फैंस को कराए भारत दर्शन, शेयर किया वीडियो

लॉकडाउन में सारा अली खान ने फैंस को कराए भारत दर्शन, शेयर किया वीडियो - sara ali khan bharat darshan video goes viral on social media
लॉकडाउन की वजह से आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने घर में समय बिता रहे हैं। इसके साथ ही वे सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपने से जुड़े अपडेट्स और थ्रौबैक तस्वीरें-वीडियो शेयर कर रहे हैं। हाल ही में सारा अली खान ने भी एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह भारत के अलग-अलग राज्यों में अपना अनुभव दिखा रही हैं।

 
इस वीडियो के जरिए सारा अली खान ने फैंस को भारत दर्शन करवाया है। इस वीडियो में वो एक के बाद एक अलग-अलग प्रदेशों में मस्ती करती नजर आ रहीं हैं। सारा का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
 
सारा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि 'नमस्ते दर्शकों, लॉकडाउन के दौरान। एपिसोड 1: भारत 'स्टेट' ऑफ माइंड।' वीडियो की शुरुआत में सारा बिहार में हैं, जहां वो अपने सिर पर घास की पोटली रखकर घूमती हैं। इसके बाद सारा राजस्थान में ऊंट की सवारी करती हैं। वीडियो में सारा की मां अमृता सिंह भी नजर आती हैं।

 
वीडियो में सारा बनारस की गलियों में घूमती, उत्तराखंड के पहाड़ों के बीच हेलीकॉप्टर से यात्रा करती, पश्चिम बंगाल में आरती करती भी नजर आईं।
 
वीडियो में सारा अली खान का अंदाज देखने लायक है। जैसा कि सारा ने लिखा है ये एपिसोड एक है यानी आने वाले दिनों में सरा इस तरह के और वीडियो शेयर कर सकती हैं। 
 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन ने कई जगह दान किए फूड पैकेट्स और 20 हजार पीपीई किट्स, मजदूरों के लिए चलाएंगे बस