सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sonu Sood Biopic, Akshay Kumar, Roadlift, Sanjay Gupta
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 मई 2020 (11:28 IST)

सोनू सूद की बायोपिक में अक्षय कुमार, टाइटल रोडलिफ्ट

सोनू सूद बायोपिक
सोनू सूद इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। संकट में फंसे प्रवासियों की मदद कर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। सोनू की प्रशंसा इसलिए भी हो रही है कि बिना स्वार्थ या राजनीतिक लाभ के वे यह कार्य कर रहे हैं। 
 
बॉयोपिक बनाने के लिए मशहूर बॉलीवुड में मजाक चल रहा है कि सोनू सूद पर भी बॉयोपिक बनना चाहिए। सोशल मीडिया पर यह मजाक ट्रेंड कर रहा है। 
 
मुसाफिर, काबिल जैसी फिल्म बनाने वाले निर्देशक संजय गुप्ता ने सोनू सूद के साथ हुई बातचीत का एक स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया है। 


 
इसमें उन्होंने लिखा है कि अक्षय कुमार अगली फिल्म में सोनू सूद का किरदार निभा रहे हैं क्या मैं इसके अधिकार ले सकता हूं। सोनू ने लाफिंग इमोजी के साथ जवाब दिया है। 
 
इसके बाद सोनू सूद की बॉयोपिक ने ट्रेंड पकड़ लिया। ढेर सारे मजेदार कमेंट्स आना शुरू हो गए। एक यूजर ने तो टाइटल भी सूझा दिया 'रोडलिफ्ट'। 
 
जिस तरह से अक्षय कुमार ने 'एअरलिफ्ट' में विदेश में फंसे भारतीयों को भारत में लाने वाले शख्स की भूमिका निभाई थी कुछ इसी तरह का काम सोनू भी कर रहे हैं इसलिए यह नाम दिया गया। 
 
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में सारा अली खान ने फैंस को कराए भारत दर्शन, शेयर किया वीडियो