रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sapna choudhary haryanvi web series chachi ram ram promo song release
Written By

सपना चौधरी के हरियाणवी वेब सीरीज ‘चाची राम राम’ का प्रोमो सॉन्ग हुआ रिलीज

सपना चौधरी के हरियाणवी वेब सीरीज ‘चाची राम राम’ का प्रोमो सॉन्ग हुआ रिलीज - sapna choudhary haryanvi web series chachi ram ram promo song release
अपने ठुमकों से सबके दिलों पर राज करने वाली हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं। सपना जल्द एक हरियाणवी वेब सीरीज ‘चाची राम राम’ में नजर आने वाली हैं। हाल ही में, ‘चाची राम राम’ के पहले सॉन्ग प्रोमो को लॉन्च किया गया।
हालांकि, इस तीन मिनट और सत्रह सेकंड के प्रोमो सॉन्ग में सपना चौधरी नजर नहीं आईं, लेकिन चाची का किरदार निभा रही नीलम अतरी ने दिल जीत लिया।

यूट्यूब पर म्यूजिक लेबल ‘रॉयल म्यूजिक फैक्ट्री’ ने ‘चाची राम राम’ के प्रोमो सॉन्ग को अपलोड किया है। इस गाने को अब तक 2 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। इस गाने को अंकित, फरिस्ता और शुभम ने गाया है।

इस सीरीज में सपना और नीलम अतरी के साथ जोगिंदर कुंडू, नवीन नारू, सोनी अतरी, शिखा राघव और करन मिर्जा भी नजर आएंगे।
 
गौरतलब है कि ‘चाची राम-राम’ एक कॉमेडी ड्रामा है। सपना चौधरी और रॉयल म्यूजिक फैक्ट्री इस सीरीज के निर्माता हैं। फरिश्ता ने सीरीज का निर्देशन किया है।
ये भी पढ़ें
हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देगा यह मजेदार जोक : अगर परीक्षा में फेल हुई तो...