• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanjay Leela Bhansali, Padmavati, Bajirao Mastani
Written By

दो स्टुडियो मिलकर भंसाली की 'पद्मावती' पर लगाएंगे 150 करोड़ रुपये

संजय लीला भंसाली
'बाजीराव मस्तानी' के बाद संजय लीला भंसाली एक बार फिर महंगी फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसका नाम 'पद्मावती' है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर लीड रोल में हैं। 
 
भंसाली ने इस फिल्म के लिए 175 करोड़ रुपये का बजट तय किया है, लेकिन कोई भी स्टुडियो इतनी बड़ी राशि फिल्म कर लगाने को तैयार नहीं हुआ। भंसाली की पिछली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन करने के बावजूद निर्माता को महज 5 से 6 करोड़ रुपये का फायदा हुआ। 
 
हाल ही में मोहेंजो दारो की असफलता के बाद डिज्नी इंडिया ने हिंदी फिल्मों के प्रोडक्शन से अपने हाथ पीछे खींच लिए। 'ए फ्लाइंग जट्ट' की असफलता के बाद एकता कपूर भी पीछे हट गईं जिससे बड़े निर्माता और स्टुडियो का महंगी फिल्मों के प्रति विश्वास कम हुआ है। 
भंसाली ने 'पद्मावती' के फायनेंस के लिए कई स्टुडियो से बात की और आखिरकार इरोस इंटरनेशनल और वायकॉम 18 इस फिल्म पर मिल कर पैसे लगाने के लिए राजी हुए। 175 करोड़ रुपये के बजट को उन्होंने 150 करोड़ रुपये कर दिया है और भंसाली इसके लिए तैयार हो गए हैं। 
ये भी पढ़ें
ब्रा में प्रियंका चोपड़ा को आती है शर्म...