संजय-सलमान: कोल्डवार खत्म... पार्टी शुरू
संजय दत्त और सलमान खान के बीच खराब होते रिश्ते के बारे में काफी कुछ लिखा जा चुका है, लेकिन लगता है कि दोनों ने बीती बातों को भूलाते हुए एक नई शुरुआत की है।
हाल ही में आईफा अवॉर्ड के दौरान दोनों मैड्रिड में थे। सलमान के पास खाली वक्त था। ऐसे समय वे खास दोस्तों को पार्टी देते हैं। सलमान ने खास दोस्तों को बुलाया और उसमें संजय दत्त भी शामिल थे। दोनों बड़े प्यार से मिले और देर तक पार्टी का मजा लेते हुए बातें करते रहे। इससे दोनों के बीच कोल्ड वार खत्म हो गया।
गौरतलब है कि जब संजय दत्त जेल से छूटने वाले थे तब सलमान ने कहा था कि वे संजय के छूटते ही उन्हें अपने पनवेल स्थित फॉर्महाउस पर बुलाएंगे और संजय के साथ 5-6 दिनों तक वहीं पर पार्टी करेंगे। संजय दत्त जेल से रिहा हुए। पार्टी तो दूर सलमान उनसे मिलने भी गए। इससे बात फैल गई कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं है।
सलमान ने अपनी मैनेजर को संजय का काम संभालने भेजा था। संजय और उसमें अनबन हो गई। मैनेजर ने काम छोड़ दिया और दोनों के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए, लेकिन अब हालात बदलना शुरू हो गए हैं।