गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanjay Dutt, Bhoomi, Omang Kumar, Poster
Written By

संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ का पहला टीजर पोस्टर जारी

संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ का पहला टीजर पोस्टर जारी - Sanjay Dutt, Bhoomi, Omang Kumar, Poster
अभिनेता संजय दत्त की आने वाली फिल्म ‘भूमि’ का पहला टीजर पोस्टर फिल्म के निर्देशक उमंग कुमार ने सोशल मीडिया पर जारी किया।
 
‘मैरीकॉम’ के निर्देशक ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ फिल्म का पहला टीजर पोस्टर जारी करते हुए लिखा, ‘‘यह यहां है #भूमिटीजरपोस्टर।’’ पोस्टर में संजय दत्त के मुंह से खून निकलता दिख रहा है और लाल रंग में अंग्रेजी में बड़े अक्षरों में ‘भूमि’ लिखा है। साथ ही फिल्म की रिलीज तारीख 22 सितंबर भी लाल रंग में लिखी है।
 
वर्ष 2014 में आई फिल्म ‘पीके’ में आखिरी बार नजर आए अभिनेता संजय दत्त करीब तीन साल बाद ‘भूमि’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होगी।
 
‘भूमि’ के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, संदीप सिंह और उमंग कुमार हैं। फिल्म में संजय दत्त के अलावा अदिति राव हैदरी और सिद्धांत गुप्ता भी हैं।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
एमपी टूरिज्म द्वारा 400 किमी की रोचक 'साइकिल पर्यटन यात्रा'