सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sana Khan, Wajah Tum Ho, Vishal Pandya
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017 (11:56 IST)

एक ही कार में बदलते थे कपड़े!

सना खान
वैलेंटाइन डे है इसलिए आज प्यार-मोहब्बत की बातें। इन दिनों अभिनेत्री सना खान और फिल्म निर्देशक विशाल पंड्या के रोमांस की चर्चाएं हो रही हैं। इन दोनों ने कुछ महीने पहले रिलीज हुई फिल्म 'वजह तुम हो' में साथ काम किया था। सेट पर ही दोस्ती हुई और फिर प्यार। 


 
एक वेबसाइट ने तो लिख डाला है कि सना और विशाल एक-दूसरे के सामने इतने कम्फर्टेबल थे कि एक ही कार में कपड़े बदलते थे। फिल्म रिलीज होने के बाद भी दोनों में सम्पर्क बना हुआ है और रिश्ता दिन पर दिन मजबूत होता जा रहा है। दोनों की नजदीकियों के बारे में उनके ही नजदीक के दोस्त जानते हैं। 
 
वजह तुम हो से सना खान को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला था। इस फिल्म में उन्होंने काफी एक्सपोज किया था। हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता नहीं मिली। सना को फायदा यह हुआ कि अक्षय कुमार के साथ 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' में उन्हें कैमियो मिल गया। 
 
फिलहाल सना इस बात से इनकार कर रही हैं कि विशाल और उनके बीच रोमांस चल रहा है। 
ये भी पढ़ें
रईस और काबिल का बॉक्स ऑफिस पर 20वां दिन