• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman not to host next Big Boss season!
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 8 जनवरी 2017 (14:50 IST)

बिग बॉस के अगले सीजन को होस्ट नहीं करेंगे सलमान!

बिग बॉस के अगले सीजन को होस्ट नहीं करेंगे सलमान! - Salman not to host next Big Boss season!
मुंबई। बॉलीवुड के 'दबंग' स्टार सलमान खान रियलिटी शो बिग बॉस के अगले सीजन को शायद होस्ट नहीं करें।
 
सलमान खान इन दिनों 'बिग बॉस सीजन 10' को होस्ट कर रहे हैं। सलमान काफी समय से  बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं। सलमान एक बेहतरीन होस्ट हैं, यह बात उन्होंने साबित की है।  इस हफ्ते कलर्स के शो 'बिग बॉस सीजन 10' में दर्शकों को काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को  मिला।
 
इसी के बीच कुछ ऐसा भी हुआ कि सलमान खान ने इस शो को छोड़ने का मन बना लिया है।  बिग बॉस के घर में स्वामी ओम की घिनौनी हरकतों के कारण न केवल घर वाले आहात हुए  बल्कि सलमान खान को भी स्वामी ओम की हरकत नागवार गुजरी।
 
स्वामी ओम ने केपटेंसी का टास्क जीतने के लिए बानी और रोहन के साथ काफी बुरा बर्ताव  किया जिसे लेकर सलमान खान ने स्वामी ओम से अपना रोष व्यक्त किया था। सलमान की  कहा कि बिग बॉस के होस्ट के कारण उनकी इमेज काफी खराब हुई। 
 
इस साल सभी टास्क काफी एंटरटेनिंग हो सकते थे लेकिन स्वामी ओम ने सभी टास्क को  खराब किया। कहा जा रहा है कि सलमान संभवत: अगले सीजन को होस्ट नही करें। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जब ओम पुरी ने बचाई थी नसीरुद्दीन शाह की जान...