• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Om Puri saved Nasiruddin Shah life
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 8 जनवरी 2017 (15:55 IST)

जब ओम पुरी ने बचाई थी नसीरुद्दीन शाह की जान...

जब ओम पुरी ने बचाई थी नसीरुद्दीन शाह की जान... - Om Puri saved Nasiruddin Shah life
नई दिल्ली। ओम पुरी और नसीरुद्दीन शाह की करीबी दोस्ती सर्वविदित है लेकिन यह बहुत कम  लोगों को मालूम है कि 'अर्धसत्य' के अभिनेता ने एक बार चाकू से किए गए हमले में नसीर  की जान बचाई थी।
 
शाह की आत्मकथा 'एंड देन वन डे : ए मेमोयेर' में उन्होंने एक घटना का जिक्र किया है, जब  उनके पूर्व दोस्त जसपाल ने एक रेस्तरां में उन पर चाकू से हमला किया।

दिग्गज अभिनेता  शाह लिखते हैं कि पुरी ने उन लोगों के खाने के मेज को कूदकर पार किया और हमलावर को  पकड़ लिया ताकि वह और हमले न कर सके। इसके बाद पुरी अपने दोस्त शाह को घायल  अवस्था में अस्पताल लेकर गए और उनकी जान बचाई।
 
गौरतलब है कि हाल ही में दिल का दौरा पड़ने की वजह से पुरी की मौत हो गई। शाह कहते हैं  कि वे इस बात को लेकर फरिश्ते के शुक्रगुजार थे कि मौके पर पुरी मौजूद थे जिन्होंने अपनी  जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते हुए उनको नया जीवन दिया। 
 
दोनों अभिनेता 80 के दशक में नई धारा के सिनेमा के प्रमुख चेहरे रहे। इन दोनों ने न सिर्फ  'मकबूल' और 'जाने भी दो यारो' जैसी क्लासिक फिल्मों में एकसाथ काम किया वरन दोनों ने  राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और पुणे के फिल्म और टेलीविजन संस्थान में एकसाथ पढ़ाई भी की।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
ये है दीपिका पादुकोण का पसंदीदा पार्टी सांग