मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan would not want Katrina to call him bhaijaan
Written By

सलमान खान नहीं चाहते कि यह एक्ट्रेस उन्हें कहे भाईजान

सलमान खान नहीं चाहते कि यह एक्ट्रेस उन्हें कहे भाईजान | Salman Khan would not want Katrina to call him bhaijaan
भाईजान कहने पर सलमान खान अक्सर चिढ़ जाते हैं। वे कहते हैं कि मैं अपने भाई-बहनों का ही भाई हूं। हालांकि फिल्म इंडस्ट्री के अधिकांश लोग उन्हें भाईजान कहते हैं। 
 
हाल ही में सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे कभी नहीं चाहेंगे कि कैटरीना कैफ उन्हें भाईजान कह कर पुकारे। सलमान की इस बात के अब अपने-अपने मतलब निकाले जा रहे हैं। 
 
 

बात जब कैटरीना कैफ तक पहुंची तो उन्होंने भी कह दिया कि सलमान मेरे भाई नहीं हैं। मैं क्यों भला उन्हें भाईजान कहूंगी। वे मेरे दोस्त हैं। 
 
गौरतलब है कि सलमान और कैटरीना की गहरी दोस्ती है और दबी जुबां में कहा जाता है कि वे एक-दूसरे को पसंद करते हैं। लेकिन सार्वजनिक रूप से कभी इस बात को उन्होंने स्वीकारा नहीं है। 
 

सलमान और कैटरीना की 'भारत' 5 जून को प्रदर्शित हो रही है। दोनों ने कई फिल्में साथ की है और उनकी जोड़ी को पसंद किया जाता है। 
 
कैटरीना ने हमेशा इस सलमान का इस बात को लेकर अहसान माना है कि उन्होंने कैटरीना की हर समय मदद की है और उनके फिल्म करियर को बनाने में अहम योगदान दिया है। 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन