शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. De De Pyaar De Will fall short of 100 crore mark since Salman Khans Bharat arrives next Wednesday
Written By

सलमान खान के कारण अजय देवगन नहीं बना पाएंगे शतक

सलमान खान के कारण अजय देवगन नहीं बना पाएंगे शतक | De De Pyaar De Will fall short of 100 crore mark since Salman Khans Bharat arrives next Wednesday
दे दे प्यार दे के ट्रेलर ने जिस तरह से धूम मचाई थी और ‍जो प्रशंसा फिल्म को मिली है वैसा फिल्म का व्यवसाय नहीं रहा है। अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत इस फिल्म से सभी को आशा थी कि यह 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी, लेकिन ऐसा हो पाना मुश्किल लग रहा है। 
 
अकीव अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने पहले सप्ताह में 61.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे वीकेंड में यह फिल्म 14.04 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई। दस दिनों में फिल्म ने अब तक 75.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 


 
चूंकि 5 जून को सलमान खान की 'भारत' रिलीज हो रही है और जिस तरह की रफ्तार से दे दे प्यार दे बॉक्स ऑफिस पर चल रही है उसको देख अब सौ करोड़ का आंकड़ा फिल्म के लिए मुश्किल हो गया है। 
 
यदि सलमान की फिल्म नहीं आती तो संभव था कि अजय की फिल्म शतक लगा देती, लेकिन अब अजय की राह में सलमान ही रूकावट बन गए हैं। 
 
कुल मिला कर 'दे दे प्यार दे' को दर्शकों को उतना प्यार नहीं मिल पाया, जितनी कि उम्मीद थी। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख नहीं सलमान खान के पास होता मन्नत, इस वजह से नहीं खरीदा