शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan told Varun Dhawan 'don't be over smart'
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 5 मार्च 2017 (14:52 IST)

सलमान ने वरुण को दी ओवरस्मार्ट नहीं बनने की सलाह

सलमान ने वरुण को दी ओवरस्मार्ट नहीं बनने की सलाह - Salman Khan told Varun Dhawan 'don't be over smart'
मुंबई। फिल्म 'जुड़वां' के सीक्वल में सलमान खान की जगह लेने जा रहे अभिनेता वरुण धवन ने कहा है कि सुपरस्टार सलमान ने उन्हें अपने निर्देशक की बात सुनने और ओवरस्मार्ट नहीं बनने की सलाह दी है।
 
वरुण ने कहा कि फिल्म 'जुड़वां 2' के लिए सलमान खान ने मुझे सिर्फ एक सलाह दी है कि अपने पिता (निर्देशक डेविड धवन) की बात सुनो और ओवरस्मार्ट मत बनो। 29 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वर्ष 1997 में 'जुड़वां' रिलीज हुई थी और उस समय वे बच्चा थे। उन्हें फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान सलमान से अपनी पहली मुलाकात याद है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे विशेष स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में 'जुड़वां' देखना और सलमान खान से पहली बार मिलना याद है। इससे ज्यादा मुझे याद नहीं है, क्योंकि मैं बच्चा था। फिल्म 'जुड़वां' में सलमान ने डबल रोल किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
करण जौहर बने दो बच्चों के पिता