शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. दीपिका की फिल्म 'xXx' का ट्रेलर सलमान करेंगे लांच
Written By

दीपिका की फिल्म 'xXx' का ट्रेलर सलमान करेंगे लांच

सलमान खान
दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फिल्म 'xXx: रिटर्न ऑफ झेंडर केज़' का ट्रेलर बॉलीवुड स्टार सलमान खान लांच करेंगे। बिग बॉस सीज़न 10 के पहले एपिसोड में सलमान और दीपिका साथ नजर आएंगे। जहां सलमान के सीजन 10 का यह पहला एपिसोड होगा वहीं दीपिका की फिल्म का ट्रेलर पहली बार देखने को मिलेगा। 
 
पहली बार ऐसा होगा कि किसी फिल्म का ट्रेलर सलमान के शो में लांच होने जा रहा है। इसके पहले भी कई बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन हुआ है और यहां तक कि सलमान की फिल्मों का ट्रेलर भी कभी इस शो के जरिये लांच नहीं हुआ। 
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : नई पीढ़ी के पाठक...