शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Tere Naam, Satish Kaushik
Written By

सलमान की 'तेरे नाम' का बनेगा सीक्वल!

सलमान की 'तेरे नाम' का बनेगा सीक्वल! - Salman Khan, Tere Naam, Satish Kaushik
सीक्वल की इन दिनों धूम है। फोर्स 2, तुम बिन 2, कहानी 2, तो फिर 'तेरे नाम 2' क्यों नहीं बन सकती? सतीश कौशिक ने वर्ष 2003 में सलमान खान को लेकर 'तेरे नाम' बनाई थी। उनका कहना है कि ट्वीटर पर उनके फॉलोअर्स लगातार उनसे फरमाइश करते रहते हैं कि 'तेरे नाम 2' बनाई जाए। कौशिक को आश्चर्य होता है कि 13 वर्ष बाद भी लोग 'तेरे नाम' को भूले नहीं हैं। 


 
सतीश कौशिक के अनुसार उनके दिमाग में कुछ आइडियाज़ हैं जिसके आधार पर 'तेरे नाम 2' बनाई जा सकती है, लेकिन इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। क्या सलमान खान 'तेरे नाम 2' में होंगे? इसका जवाब भी शायद ही सतीश कौशिक के पास हो। 
 
'तेरे नाम' में सलमान ने राधे नामक किरदार निभाया था जो उनके प्रशंसकों को बहुत अच्‍छा लगा था। सलमान ने इस भूमिका के लिए अपनी हेअर स्टाइल भी बदली थी जो बहुत मशहूर हुई थी। फिल्म में सलमान की हीरोइन भूमिका चावला थीं। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख से ली टक्कर, लेकिन सलमान से डर गए