• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Sultan, Fans
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 जुलाई 2016 (14:40 IST)

सुल्तान के सफल होने पर सलमान ने ये कहा

सलमान खान
बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान इस बात से काफी खुश हैं कि उनके प्रशंसकों ने हाल में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘‘सुल्तान’’ में एक पहलवान के रूप में उनकी भूमिका को पसंद किया।
 
सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘‘सुल्तान को सराहने के लिए धन्यवाद।’’ अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सुल्तान’ ईद के मुबारक मौके पर रिलीज हुई थी।
 
‘‘दबंग’’ स्टार ने आइफा 2016 में अपनी प्रस्तुति का भी जिक्र किया। सलमान ने चार वर्ष के अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार में प्रस्तुति दी।
सलमान अभिनीत ‘‘बजरंगी भाईजान’’ ने समारोह में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार अपने नाम किया।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
खेल से कैसे बदली दीपिका पादुकोण की जिंदगी?