• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Shahrukh Khan, Bigg Boss, Colors TV
Written By

GAZAB : सलमान के घर जाएंगे शाहरुख... करेंगे पुरानी यादें ताजा

सलमान खान
सलमान खान का एक घर तो मुंबई में गैलेक्सी अपार्टमेंट में है और 'बिग बॉस' शो को उनका दूसरा घर कहा जाता है जिसमें रहने वाले सदस्य सदैव कैमरे की आंखों के सामने रहते हैं। सलमान के इस घर में कई सेलिब्रिटीज अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आई है, लेकिन किंग खान शाहरुख के कदम कभी इस घर पर नहीं पड़े। वजह साफ है कि शाहरुख-सलमान के संबंध ठीक नहीं थे।

 
बदलाव की हवा बह चुकी है और सलमान-शाहरुख ने एक-दूसरे के घर जाना शुरू कर दिया है। दो नवंबर को शाहरुख का बर्थडे था तो सलमान शुभकामनाएं देने उनके घर पहुंच गए। अब शाहरुख भी सलमान के बिग बॉस वाले घर में 'दिलवाले' के प्रमोशन के लिए जा सकते हैं। 
सूत्रों का कहना है कि सलमान ने शाहरुख को अपने शो में आमंत्रित भी किया है। वे चाहते हैं कि शाहरुख शो में आएं और दोनों सुपरस्टर्स पुरानी यादों का ताजा करें जिसका लुत्फ दर्शक उठाए। शाहरुख अपनी अभिनय यात्रा और 'दिलवाले' के बारे में बताए।
 
बताया जा रहा है कि शाहरुख ने भी शो में जाने का मन बना लिया है। निश्चित रूप से 'बिग बॉस' के लिए यह बड़ा दिन होगा जब दोनों सितारे एक ही मंच पर होंगे।