• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Shah Rukh Khan, Advance Tax, Amitabh Bachchan
Written By

सलमान ने शाहरुख को पछाड़ा

सलमान ने शाहरुख को पछाड़ा - Salman Khan, Shah Rukh Khan, Advance Tax, Amitabh Bachchan
बॉक्स ऑफिस पर सफलता के मामले में सलमान खान ने शाहरुख खान को पछाड़ रखा है और अब टैक्स के मामले में भी वे किंग खान से आगे निकल गए हैं। बात बॉलीवुड स्टार्स की हो रही है। सलमान ने वित्त वर्ष 2014-15 में 26 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स भरा था, लेकिन वित्त वर्ष 2015-16 में उन्होंने 32 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स के रूप में भरे हैं और वे बॉलीवुड स्टार्स में एडवांस टैक्स भरने वालों की सूची में पहले नंबर पर हैं। 
दूसरे नंबर पर भी नहीं हैं शाहरुख... अगले पेज पर 
 

दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार है। 2014-15 में उन्होंने 23 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में जमा किए थे और 2015-16 में एडवांस टैक्स के रूप में उन्होंने 30 करोड़ रुपये जमा किए हैं। 
तीसरे नंबर पर है यह युवा स्टार... अगले पेज पर 
 

तीसरा नंबर मिला है रणबीर कपूर। ‍भले ही उनकी फिल्म नहीं चल रही हों, लेकिन 2015-16 में उन्होंने एडवांस टैक्स के रूप में 22.30 करोड़ रुपये जमा किए हैं। 2014-15 में उन्होंने 19.70 करोड़ रुपये जमा किए थे। 
चौथे नंबर पर है यह स्टार... अगले पेज पर 
 

2014-15 में शाहरुख खान ने एडवांस टैक्स के रूप में 32 करोड़ रुपये जमा कर पहला नंबर हासिल किया था, लेकिन इस बार वे चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। उन्होंने इस बार 20 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स के रूप में जमा किए हैं। 
कौन है पांचवे नंबर पर... अगले पेज पर 
 

आमिर खान को पांचवां स्थान हासिल हुआ है। 2014-15 में उन्होंने 15.80 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स के रूप में जमा किए थे और इस बार 19.60 करोड़ रुपये जमा किया है। 
छठे नंबर पर है यह महानायक... अगले पेज पर 
 

पिछले वर्ष अमिताभ 29.2 करोड़ रुपये के साथ दूसरे नंबर पर थे, इस बार 17.50 करोड़ के साथ छठे नंबर पर हैं। 
कौन है सातवे नंबर पर... अगले पेज पर 
 

अजय देवगन ने पिछले वर्ष के समान इस वर्ष भी 5 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स के रूप में जमा किए हैं। 
आठवें नंबर पर है यह हीरोइन... अगले पेज पर 
 

हीरोइन को कितनी कम रकम मिलती है ये इस सूची से स्पष्ट होता है। किसी भी हीरोइन को इस सूची में आठवां नंबर मिला है। प्रियंका चोपड़ा ने 1.45 करोड़ रुपये 2015-16 में एडवांस टैक्स के रूप में जमा किए। 
ये भी पढ़ें
रमन राघव 2.0 का ट्रेलर... नवाजुद्दीन का खौफ