एक अपराधी की भूमिका नवाजुद्दीन सिद्दीकी कुछ ज्यादा ही बेहतर तरीके से निभाते हैं। 'रमन राघव 2.0' का ट्रेलर इस बात की पुष्टि करता है। 24 जून को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर जारी हो गया है और यह दिखाता है कि मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति कितना खतरनाक साबित हो सकता है।
फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। नवाजुद्दीन के अलावा विकी कौशल और शोभिता धुलिपाला फिल्म में लीड रोल में हैं। 1960 के सीरियल किलर रमन राघव से यह फिल्म प्रेरित है।