रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan says the era of superstars will never end
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 नवंबर 2021 (17:57 IST)

सुपरस्टार्स का दौर कभी खत्म नहीं होगा : सलमान खान

सुपरस्टार्स का दौर कभी खत्म नहीं होगा : सलमान खान - salman khan says the era of superstars will never end
हाल के समय में सिनेमा में काफी बदलाव देखने को मिला है। ओटीटी के रूप में नया प्लेटफॉर्म उभरकर सामने आया है। ओटीटी के बढ़ते वर्चस्व को देखते हुए अब यह कहा जाने लगा है कि इससे हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में स्टारडम एरा खत्म हो जाएगा लेकिन सलमान खान ऐसा नहीं मानते।

 
सलमान खान ने कहा, मुझे नहीं लगता कि स्टार्स का दौर कभी खत्म होगा। यह कभी खत्म नहीं होगा। ये हमेशा रहेगा। 'हम जाएंगे तो कोई और आएगा।
 
उन्होंने कहा, अब यंग जनरेशन के पास अपना सुपर स्टारडम होगा। मैं कई सालों से सुन रहा हूं कि ये अंतिम जनरेशन है, हम यंग जनरेशन के लिए सबकुछ इतना आसान नहीं छोड़ने वाले हैं। हम उन्हें सबकुछ सौंपकर नहीं जाने वाले हैं। मेहनत करो भाई, पचास प्लस में हम मेहनत कर ही रहे हैं तो आप भी मेहनत करो।
 
बता दें कि सलमान खान इन दिनों रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वह जल्द ही अपने जीजा के साथ फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रूथ' में दिखेंगे। यह फिल्म 26 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। 
 
ये भी पढ़ें
'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आएंगे राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर, करण जौहर ने शेयर किया टीजर