सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Randeep Hooda, Sultan, Kick
Written By

सलमान और मुझमें एक जैसा ‘सेंस ऑफ ह्यूमर’ : रणदीप हुड्डा

सलमान और मुझमें एक जैसा ‘सेंस ऑफ ह्यूमर’ : रणदीप हुड्डा - Salman Khan, Randeep Hooda, Sultan, Kick
रणदीप हुड्डा ने कहा है कि वह और सुपरस्टार सलमान खान अच्छे दोस्त हैं और उनमें एक जैसा ‘सेंस ऑफ ह्यूमर’ के साथ साथ ही उनकी रुचियां भी एक जैसी हैं।
दोनों अभिनेताओं ने पहली बार साजिद नाडियाडवाला के निर्देशन में बनी फिल्म ‘किक’ में साथ काम किया था और अब वे दोनों आदित्य चोपड़ा की होम प्रोडक्शन फिल्म ‘सुल्तान’ में नजर आने वाले हैं।
 
रणदीप ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं और सलमान अलग तरह के दोस्त हैं और साथ ही हम अलग तरह के यार हैं। हम लोगों की रुचियां एक जैसी हैं और बहुत हद तक एक जैसा ‘सेंस ऑफ ह्यूमर’ है।’’ हालांकि 39 वर्षीय अभिनेता ‘एक तरह की रुचियों’ के बारे में खुलासा करने के प्रति इच्छुक नहीं दिखे। दोनों के बीच पर्दे और बाहरी जीवन दोनों में बेहतर सौहार्द है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘सलमान पूरी तरह से एक अलग नस्ल है.. वह पूरी तरह से एक अलग मामला है। हम लोग लंबे समय से निजी जीवन में अच्छे दोस्त हैं। सुल्तान में हमें एक साथ अधिक समय बिताने का मौका मिला।’’ इस फिल्म में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी नजर आने वाली हैं। यह फिल्म इस साल ईद पर प्रदर्शित होगी।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
रितिक रोशन ने फिर क्यों ठुकराई करण जौहर की फिल्म?