रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Radhe, Randeep Hooda, Entertainment
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 मार्च 2020 (10:34 IST)

सलमान खान की मूवी राधे में मुंबई के गैंगस्टर बने हैं रणदीप हुड्डा

सलमान खान की मूवी राधे में मुंबई के गैंगस्टर बने हैं रणदीप हुड्डा - Salman Khan, Radhe, Randeep Hooda, Entertainment
रणदीप हुड्डा कितने बेहतरीन कलाकार हैं ये बताने की जरूरत नहीं है। अपने रोल में वे डूब जाते हैं और विशेष तैयारी भी करते हैं। सरबजीत के लिए उन्होंने अपना शरीर का क्या हाल किया था सभी जानते हैं। बीच-बीच में वे कमर्शियल फिल्में भी करते रहते हैं। 
 
सलमान खान की राधे में भी रणदीप हुड्डा नजर आएंगे। प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वे अपनी शूटिंग पूरी कर चुके हैं और उन्हें अब दर्शकों की प्रतिक्रियाओं का इंतजार है। यह फिल्म ईद 2020 पर रिलीज होगी। 
 
 
रणदीप हुड्डा ने इस फिल्म में गैंगस्टर का रोल निभाया है। उनका यह कैरेक्टर निगेटिव है और सलमान खान से टक्कर लेता है। यह मुंबई का रहने वाला है। 
 
राधे के एक्शन की विशेष चर्चा है। कहा जा रहा कि फिल्म में ऐसा एक्शन है जो अब तक हिंदी फिल्म में नजर नहीं आया है। 
 

 
रणदीप के अनुसार कोरियन स्टंट टीम के साथ उन्हें एक्शन करने में बहुत मजा आया। उन्हें एक्शन करना पसंद है, लेकिन वे वैसा एक्शन करना ही पसंद करते हैं जो रियल लगे। 
 
रणदीप के अनुसार फिल्म में बेहतरीन एक्शन सीन हैं जो दर्शकों को रोमांचित कर देंगे। उन्होंने पहली बार इस तरह का एक्शन किया है। 
ये भी पढ़ें
रणबीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र इस साल भी नहीं हो पाएगी रिलीज!