रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, No Entry, Wanted 2
Written By

सलमान खान नहीं करेंगे इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल

सलमान खान नहीं करेंगे इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल - Salman Khan, No Entry, Wanted 2
वर्ष 2005 में अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित सुपरहिट फिल्म 'नो एंट्री' का प्रदर्शन हुआ था जिसमें सलमान खान ने लीड रोल निभाया था। सलमान खान के साथ अनिल कपूर, फरदीन खान, लारा दत्ता, ‍बिपाशा बसु, सेलिना जेटली, ईशा देओल जैसे कलाकार भी फिल्म में थे। 
 
इस फिल्म के प्रदर्शन के बाद से ही सीक्वल की चर्चा होती रही है। 'नो एंट्री में एंट्री' नाम भी तय हो गया। खबरें आईं कि अनीस बज्मी ने सलमान को कई स्क्रिप्ट दिखाईं जिसमें से एक सलमान को पसंद आई। उन्होंने कई सुझाव अनीस को दिए और अनीस ने उन पर काम भी किया। 
 
बहरहाल, इस मामले में ताजा खबर यह है कि सलमान खान ने निर्माता बोनी कपूर और निर्देशक अनीस बज्मी को स्पष्ट कर दिया है कि वे 'नो एंट्री' का सीक्वल नहीं करना चाहते हैं। इस खबर से बोनी और अनीस निराश हो गए है। कारण तो सलमान ने नहीं बताया है, लेकिन उनसे जुड़े सूत्रों का कहना है कि सलमान स्क्रिप्ट से खुश नहीं हैं। 
 
इन दिनों सलमान किसी भी फिल्म के लिए तभी हां कहते हैं जब उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आए। सलमान का मानना है कि उन्होंने अनीस को कई मौके दिए, लेकिन अनीस ऐसी स्क्रिप्ट नहीं लिख पाए जो सलमान को पसंद आए, लिहाजा उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि अब इस प्रोजेक्ट पर और मेहनत करने की जरूरत नहीं है। 
 
वैसे बोनी के लिए सलमान 'वांटेड 2' जरूर करने वाले हैं। पिछले दिनों उन्होंने निर्देशक प्रभुदेवा से मुलाकात की और सीक्वल के बारे में बात भी की। 
ये भी पढ़ें
कान फिल्म फेस्टिवल : संवर उठा है हर कोना, सुरक्षा है हर चप्पा